Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCourt Convicts Man for Repeated Rape of Minor Under POCSO Act in Dhanbad
नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी, सजा आज
धनबाद में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग के साथ लगातार दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी अजय कुमार बाउरी को दोषी करार दिया। यह मामला 8 मई 2024 को प्राथमिकी के तहत दर्ज किया गया था। कोर्ट ने सजा...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 10 Jan 2025 02:42 AM
धनबाद शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ लगातार दुष्कर्म करने के मामले में गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने मामले के नामजद आरोपी मुनीडीह निवासी अजय कुमार बाउरी को दोषी करार दिया। कोर्ट ने सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख निर्धारित की है। प्राथमिकी पीड़िता की मां की शिकायत पर पुटकी थाने में आठ मई 2024 को दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक 25 दिसंबर 2021 को आरोपी ने पीड़िता को शादी करने की बात कही और उसके साथ प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। कई बार उसके साथ संबंध बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।