हाइकोर्ट का आदेश नहीं मान फुटपाथ पर पार्किंग करा रहा निगम
हाइकोर्ट का आदेश भी नगर निगम नहीं मान रहा। पांच साल पहले झारखंड हाइकोर्ट ने रांची समेत पूरे झारखंड में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाकर उसे पैदल चलने वालों...
धनबाद प्रमुख संवाददाता
हाइकोर्ट का आदेश भी नगर निगम नहीं मान रहा। पांच साल पहले झारखंड हाइकोर्ट ने रांची समेत पूरे झारखंड में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाकर उसे पैदल चलने वालों के लिए खाली करने का निर्देश दिया था। लेकिन धनबाद में पांच जगहों पर फुटपाथ का अतिक्रमण कर नगर निगम द्वारा वाहनों से पार्किंग की वसूली की जा रही है।
नगर निगम की पार्किंग को लेकर पिछले दिनों बैक मोड़ में काफी हंगामा हुआ था। मामला थाना तक पहुंच गया था। शहर में नगर निगम द्वारा पांच जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसमें बिग बाजार, सिटी सेंटर, टेक्सटाइल मार्केट, श्रीराम प्लाजा और राजेंद्र मार्केट के सामने वाहनों को खड़ा करने पर शुल्क देना पड़ता है। बिग बाजार के सामने आधी सड़क पार्किंग के नाम पर घेर दी जा रही है। इससे जाम की स्थिति बन रही। सबसे खराब स्थिति सिटी सेंटर से माधुरी कॉम्पलेक्स तक लगने वाले वाहनों से हो रही। यहां 60 प्रतिशत से अधिक सड़क पर कब्जा कर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। टेक्सटाइल मार्केट के सामने पार्किंग के नाम पर ऑटो खड़ा किया जा रहा है। पूर्व पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि फुटपाथ पर पार्किंग कोर्ट के आदेश की अवेहलना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।