Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCorporation forgot to take handover by forming an inquiry committee of 31 Jalminars

31 जलमीनारों की जांच कमेटी बनाकर हैंडओवर लेना भूला निगम

शहर में चार साल से बनकर तैयार 31 जलमीनारों को हैंडओवर लेने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। लगभग एक माह पहले नगर आयुक्त ने निगम के इंजीनियर को जांच का जिम्मा दिया था, लेकिन आजतक जांच रिपोर्ट पर कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 Sep 2020 03:36 AM
share Share
Follow Us on

शहर में चार साल से बनकर तैयार 31 जलमीनारों को हैंडओवर लेने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। लगभग एक माह पहले नगर आयुक्त ने निगम के इंजीनियर को जांच का जिम्मा दिया था, लेकिन आजतक जांच रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं।

शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर में 31 जगहों पर जलमीनार तैयार की गई है। भूली की जालान कॉलोनी को छोड़कर बाकी जलमीनार बन गई हैं। 2016 में ही यह योजना हैंडओवर करनी थी। लेकिन आजतक यह पूरी नहीं हो पाई। जामाडोबा से पानी लाकर शहर की प्यास बुझानी थी। लेकिन इस योजना से शहर के लोगों को आजतक पानी नहीं मिल पाया। लगभग 375 करोड़ की इस योजना से 5-7 लाख की आबादी को पानी मिलना था लेकिन यह नहीं हो पाया। भूली, कतरास, बिग बाजार, दामोदरपुर, नावाडीह समेत कई इलाकों में इन जलमीनार से पानी मिलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें