सॉफ्टवेयर में खराबी से कोरोना टीकाकरण की रफ्तार हुई धीमी
कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कोविन सॉफ्टवेयर में टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को खराबी आ गई। नतीजा जिला में कोरोना टीकाकरण की...
धनबाद वरीय संवाददाता
कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कोविन सॉफ्टवेयर में टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को खराबी आ गई। नतीजा जिला में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई। निधारित लक्ष्य 200 के विरुद्ध मात्र 92 लोगों को टीका लग सका। टुंडी टीकाकरण केंद्र पर 63 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगा। वहीं तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह आंकड़ा मात्र 29 पर सिमट गया। दोनों केंद्रों पर 100-100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। दो दिनों में जिले के दोनों टीकाकरण केंद्रों पर कुल 218 लोगों को टीका लग चुका है। पहले दिन शनिवार को टुंडी में 66 और तोपचांची में 60 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगा था।
एक व्यक्ति का कई बार आ रहा था नाम
अधिकारियों के अनुसार कोविन सॉफ्टवेयर से टीका लेनेवाले एक कर्मचारी का नाम कई कई बार आ रहा था। पहले दिन शनिवार को टीका लेनेवाले कुछ लोगों का नाम भी सोमवार की सूची में शामिल था। इस गड़बड़ी के कारण नामों को छांटने में काफी समय लगा। सारे मिलान के बाद 29 स्वास्थ्यकर्मी निकल कर सामने आए, जिन्हें टीका लगाया गया।
रजिस्ट्रेशन में भी परेशानी
टीकाकरण के पहले कोविन सॉफ्टवेयर में टीकाकरण के लिए चयनित स्वास्थ्य कर्मचारियों के डिटेल एंट्री में भी परेशानी हो रही थी। सॉफ्टवेयर काफी धीमा चल रहा था। इसके कारण भी काफी देरी हुई और परेशानी का सामना करना पड़ा।
टीका लेने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 2 दिनों में टीका लेने वाले सभी 218 स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ हैं। किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। किसी को अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।