Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCorona is spreading in the villages yet negligence in taking the vaccine

गांवों में पैर पसार रहा कोरोना, फिर भी वैक्सीन लेने में लापरवाही

शहर की बीमारी कोरोना अब गांवों तक पहुंचने लगी है। शहर से सटे बरवाअड्डा इलाके में कोरोना से मौत की खबरें आ रही हैं। यही हाल टुंडी और निरसा का भी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 10 May 2021 03:43 AM
share Share

धनबाद प्रमुख संवाददाता

शहर की बीमारी कोरोना अब गांवों तक पहुंचने लगी है। शहर से सटे बरवाअड्डा इलाके में कोरोना से मौत की खबरें आ रही हैं। यही हाल टुंडी और निरसा का भी है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले के बावजूद लोग वैक्सीन लेने में लापरवाही बरत रहे हैं। कई ऐसे टीका केंद्र हैं, जहां कई दिन एक भी लोग टीका लेने के लिए नहीं आ रहे हैं।

कोरोना की वजह से गोविंदपुर प्रखंड के कई गांव सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं। शहर से सटे इन गांवों में कोरोना पैर पसार रहा है, लेकिन इन क्षेत्रों में जांच की कमी की वजह से लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें कोरोना है या फिर सामान्य फ्लू है। कई लोग जांच करा रहे तो उन्हें पॉजिटिव होने की जानकारी मिल रही है।

बरवाअड्डा में एक दर्जन से अधिक मौतों पर दहशत

बरवाअड्डा इलाके के कई गांवों में कोरोना से मौतें हुई है, लेकिन कई ऐसी मौत भी जिनकी जांच नहीं हुई थी कि वह पॉजीटिव या नहीं। खरनी के अंकुरा गांव में पिता-पुत्र की मौत, वहीं मोरपहाड़ में मां-बेटे की मौत के बाद से इलाके में लोग डरे हुए हैं। खरनी पंचायत के बेलाटांड़ गांव में दो महिलाओ की मौत के बाद वहां दहशत का माहौल था। प्रशासन ने कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया तो 72 लोगों ने अपनी जांच कराई, जिसमें सभी निगेटिव मिले। लेकिन ऐसे कई गांव हैं, जहां जांच नहीं होने से कोरोना मरीजों की सही तरीके से इलाज नहीं पा रही है।

वैक्सीन को लेकर गांव में जागरुकता का अभाव

सरकार एक ओर लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में वैक्सीन को लेकर जागरुकता की कमी देखने को मिल रही। पूर्वी टुंडी के कई वक्सीनेशन सेंटर में कई दिनों एक भी लोग टीका लेने के लिए नहीं आए।

डॉ हरिनारायण सिंह, एसीडी इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर: गोविंदपुर प्रखंड में बुखार-सर्दी खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। जांच के बाद अधिकतर कोरोना पॉजीटिव ही मिल रहे हैं। लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील लगतार की जा रही है। साथ ही समय पर जांच कराना जरूरी है। कोविड का टीका लेकर इससे बचा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें