डीआरएम ऑफिस में कोरोना विस्फोट, पांच अधिकारी संक्रमित
डीआरएम ऑफिस में कोरोना विस्फोट हुआ है। रेलवे के पांच सीनियर अधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में सीनियर डीओएम, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन, सीनियर डीईई टीआरडी, सीनियर डीईएन वन...
डीआरएम ऑफिस में कोरोना विस्फोट हुआ है। रेलवे के पांच सीनियर अधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में सीनियर डीओएम, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन, सीनियर डीईई टीआरडी, सीनियर डीईएन वन और सीनियर डीईएन टू शामिल हैं। एक साथ पांच अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने से धनबाद रेल मंडल सकते में है। शनिवार को रेलवे ऑफिसर्स क्लब में रैपिड किट से सभी अधिकारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। कोयला नगर निवासी 36 वर्षीय डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन छह लोगों के साथ शुक्रवार को जिला में 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 8 साल की बच्ची समेत 18 महिलाएं हैं।
24 संक्रमित धनबाद शहरी क्षेत्र के और 9 झरिया प्रखंड के हैं। बलियापुर के रघुनाथपुर, बाघमारा के राजगंज, तोपचांची के गोमो और गोविंदपुर के गोविंदपुर मोड़ में एक-एक संक्रमित मिले हैं। बोकारो के दो और देवघर व गिरिडीह के एक-एक लोग धनबाद में संक्रमित मिले हैं। प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पीएमसीच के ट्रूनेट जांच में सर्वाधिक 18 संक्रमित मिले हैं। रैपिट एंटीजन किट से जांच में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीएमसीएच के आरटी-पीसीआर और प्राइवेट लैब के आरटी-पीसीआर में 6-6 संक्रमित मिले हैं।
यहां मिला पॉजिटिव केस
धनबाद के बैंकमोड़ में 5, सरायढेला चार और कोयला नगर में दो पॉजिटिव। धनसार, बरमसिया, संजीवनी हॉस्पिटल, एशियन जालन हॉस्पिटलए जेसी मल्लिक रोड, हीरापुर, गांधी रोड, जोड़ाफाटक, न्यू विशुनपुर, बी पॉलिटेक्निक, दरी मोहल्ला, भेलाटांड़, रेलवे कॉलोनी, करकेंद, पुटकी और सिजुआ में 1-1 पॉजिटिव मिले हैं।
झारिया के भौंरा में 2 और नुनूडीह में 3 पॉजिटिव मिले। लोदना चार नंबर और जामाडोबा रेलवे कॉलोनी में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।