यूजी जेनरिक परीक्षा तिथि को लेकर विवाद बढ़ा
धनबाद में बीबीएमकेयू यूजी जेनरिक पेपर परीक्षा और यूजीसी नेट की परीक्षा की तिथि टकराने पर विवाद शुरू हुआ। आजसू छात्र संघ ने परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। कुलपति ने परीक्षा तिथि को 16 जनवरी या उसके...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू यूजी जेनरिक पेपर परीक्षा व यूजीसी नेट की परीक्षा की तिथि टकराने के बाद भी तिथि नहीं बदलने पर विवाद शुरू हो गया है। विवाद के बीच आजसू छात्र संघ ने परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। विरोध को देखते हुए कुलपति ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
आजसू छात्र संघ का दावा है कि वीसी से आश्वासन मिला है कि यूजी जेनरिक परीक्षा अब 16 जनवरी या उसके बाद शुरू होगी। हालांकि अब तक विवि परीक्षा विभाग की ओर से परीक्षा तिथि संशोधन की सूचना जारी नहीं की गई है। पहले यह परीक्षा 27 दिसंबर से शुरू होनेवाली थी। छात्रों की मांग पर इसे सात जनवरी से लेने की घोषणा की गई है। एडमिट कार्ड भी जारी किया गया है। छात्रों को अब विवि के अगले आदेश का इंतजार है।
आजसू छात्र संघ धनबाद के जिलाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने शुक्रवार को विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन कुमार वर्णवाल का पुतला फूंका। छात्र नेता विक्की कुमार ने कहा कि 26 दिसंबर को आजसू छात्र संघ की ओर से जेनरिक पेपर व यूजीसी नेट की परीक्षा तिथि टकराने की जानकारी देते हुए परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की गई थी। उस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। परीक्षा नियंत्रक ने तिथि बढ़ाने से इंकार कर दिया। इस कारण छात्रों ने विवि मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। मौके पर सुमित सरदार, बंटी हाड़ी, आकाश पांडेय, शैलेंद्र कुमार, आकाश शर्मा, स्मृति बसाक, ऋतु रूपम, सुप्रिया पाठक, पूनम कुमारी, नीरज कुमार, विकास यादव, अनिशा कुमारी, नीरज रजक, खुशबू कुमारी, फात्मा नूरी, राजेश कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।