Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादContinuous Rain Disrupts Mining Operations in Katras BCCL Reports

परियोजनाओं में उत्पादन पूरी तरह से ठप, प्रबंधन अलर्ट

कतरास में लगातार बारिश के कारण बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया तीन और चार की कोलियरी में उत्पादन प्रभावित हुआ है। जीटीएस आउटसोर्सिंग परियोजना और अन्य डिपार्टमेंटल परियोजनाएँ ठप हैं। सुरक्षा कारणों से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 17 Sep 2024 01:51 AM
share Share

कतरास, प्रतिनिधि। लगातार बारिश से बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया तीन व एरिया चार क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में संचालित जीटीएस आउटसोर्सिंग परियोजना व डिपार्टमेंटल परियोजना समेत ब्लॉक चार कोलियरी के एबीजीसी डिपार्टमेंटल परियोजना का उत्पादन तीसरे दिन प्रभावित रहा। जीएम जीसी साहा ने कहा कि लगातार बारिश की वजह से उत्पादन पूरी तरह प्रभावित है। सुरक्षा को लेकर आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में होने वाले कार्य को बंद करा दिया गया है। नदी व नालों में बारिश का पानी बढ़ने को लेकर नजर रखी जा रही है।

सिजुआ व कतरास एरिया में उत्पादन बंद है। कतरास एरिया के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी व सिजुआ एरिया के निचितपुर एकीकृत बांसजोड़ा व तेतुलमारी कोलियरी के डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग कार्य स्वत: बंद है, पंपिंग कार्य किया जा रहा है। संबंधित एजेंट मोहन मुरारी, केके सिंह व पंकज कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से परेशानी हुई है। हालांकि जरूरी काम किया जा रहा है।

बरोरा। बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी के डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग खदान में उत्पादन ठप है। पीओ काजल सरकार ने बताया कि 70 प्रतिशत उत्पादन पर असर पड़ा है। प्रबंधन अलर्ट मोड में है। कोलियरी से लिंक साईडिंग के बीच कोल ट्रांसपोटिंग जारी है। लेकिन लिंक साईडिंग में ट्रांसपोटिंग से जुड़ी गाड़ियां फंस रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें