Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादConsumers to Receive Electricity Bills Three-Month Dues Payable

ऊर्जा मित्रों को मानदेय मिला, काम पर लौटे

धनबाद में उपभोक्ताओं को शुक्रवार से बिजली बिल मिलना शुरू होगा। अक्तूबर और नवंबर का बिल एक साथ दिया जाएगा, जबकि कई उपभोक्ताओं को सितंबर का बिल भी नहीं मिला था। ऊर्जा मित्रों का बकाया भुगतान कर दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 02:05 AM
share Share

धनबाद, संवाददाता उपभोक्ताओं को शुक्रवार से बिजली बिल मिलेगा। इससे लोग अपना बकाया बिल भुगतान कर सकते हैं। ऊर्जा मित्रों (मीटर रीडर) का बकाया भुगतान बिलिंग एजेंसी ने कर दिया है। गुरुवार को राज्य ऊर्जा मित्र संघ की बैठक पार्टी कार्यालय धैया में हुई, जहां दर्जनों ऊर्जा मित्र शामिल हुए। संघ की ओर से हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। इसकी प्रतिलिपि जीएम व अधीक्षण अभियंता को संघ देने गए, लेकिन दोनों अधिकारी नहीं मिलने पर कार्यालय अभियंता (आईटी) पंकज कुमार को दी।

उपभोक्ताओं को तीन माह का मिलेगा बिजली बिल

अक्तूबर व नवंबर महीने का बिजली बिल एक साथ उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। बहुत ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्हें सितंबर महीने का भी बिजली बिल नहीं मिला था। वैसे लोगों को तीन महीने का बिजली बिल एक साथ मिलेगा। उसे एक साथ भुगतान करने में उपभोक्ताओं को परेशानी होगी। संघ के संस्थापक संतोष कुमार ने कहा कि कुछ ऊर्जा मित्रों को छोड़कर लगभग सभी ऊर्जा मित्रों का मानदेय बुधवार की रात तक सभी के खाते में चला जाएगा। इसके बाद बैठक कर हड़ताल खत्म की घोषणा की गयी। साथ ही उन्होंने कहा कि ऊर्जा मित्रों का परिचय पत्र, ड्रेस, ज्वानिंग लेटर सहित अन्य मांगें, जो अब तक लंबित है, उसे एक सप्ताह के अंदर एजेंसी ने देने की बात कही है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।

ऊर्जा मित्रों का बकाया भुगतान हो गया है। इस महीने में शेष जितने दिन रह गए हैं। सभी लोग ज्यादा से ज्यादा बिल बनाएं, जिससे उपभोक्ताओं को भुगतान करने में राहत मिले।

- शिवेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें