Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsConsumer Accuses Smart Meter Workers of Extortion in Dhanbad Electricity Connection Cut

बिजली बिल खत्म करने के नाम पर एजेंसी कर्मी ने लिए पांच हजार

धनबाद में एक उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मियों पर पांच हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया। उपभोक्ता विमला देवी का कनेक्शन बकाया भुगतान न करने पर काट दिया गया। सहायक अभियंता ऋषि सागर ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 Dec 2024 02:06 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, संवाददाता बिजली बिल का बकाया भुगतान नहीं करने पर विभाग ने घर का कनेक्शन काट दिया। उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मी पर पांच हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। शनिवार को विभागीय अधिकारी से शिकायत कर मामले की पूरी जानकारी दी। सहायक अभियंता ऋषि सागर ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही।

क्या है मामला

एजेंसी बैनटेक को धनबाद में स्मार्ट मीटर लगाने का काम मिला है। बरमसिया आदर्श कॉलोनी निवासी विमला देवी उपभोक्ता संख्या बीएसडी 2686 है। उनके पुत्र चिंटू ने कहा कि डेढ़ महीने पूर्व उसके घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया था। पुराने मीटर में बकाया राशि 19,175 रुपए था। स्मार्ट मीटर लगाने आए बैनटेक कर्मी ने कहा कि पांच रुपए देंगे तो पुराने बिल को खत्म कर देंगे। इसके लिए उसने दूसरे कर्मचारी से फोन पर बात करायी। उसने भी कहा कि राशि देने पर काम हो जाएगा। चिंटू के अनुसार वह कर्मी की बातों पर आ गया और पांच हजार रुपए दे दिए। घर में जब से स्मार्ट मीटर लगा है, आज तक रीडिंग लेने के लिए ऊर्जा मित्र नहीं आए। जिसे पांच हजार रुपए दिए हैं, उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। घर का कनेक्शन काट दिया गया और आरसीडीसी रसीद सोमवार को काटने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें