बाबा साहेब के अपमान का कांग्रेस करेगी विरोधः राजीव रंजन
धनबाद में गो सेवा आयोग के चेयरमैन राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का हर स्तर पर विरोध करेगी। उन्होंने अमित शाह की संसद में की गई टिप्पणी को अशोभनीय बताया और...
धनबाद, विशेष संवाददाता गो सेवा आयोग के चेयरमैन राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी। गृहमंत्री अमित शाह की संसद में बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। राजीव रंजन गुरुवार को धनबाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कराई गई है। हमारी मांग है कि तत्काल इसे रद्द कर दिया जाए। अमित शाह के माफी मांगने तथा राहुल गांधी पर की गई एफआईआर रद्द किए जाने तक कांग्रेस का आंदोलन सड़क से संसद तक जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।