Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCongress Appoints Jaymangal Singh as Organizational In-Charge for Dhanbad and Koderma

जयमंगल सिंह को धनबाद व कोडरमा का संगठन प्रभारी बनाए जाने से हर्ष

बेरमो विधायक जयमंगल सिंह को कांग्रेस पार्टी ने धनबाद और कोडरमा का संगठन प्रभारी नियुक्त किया है। इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। बैठक में नेताओं ने जयमंगल सिंह के प्रभारी बनने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 Feb 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
जयमंगल सिंह को धनबाद व कोडरमा का संगठन प्रभारी बनाए जाने से हर्ष

भौरा, प्रतिनिधि। बेरमो विधायक सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री जयमंगल सिंह को कांग्रेस पार्टी ने धनबाद व कोडरमा का संगठन प्रभारी बनाया है। गुरुवार को भौरा स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। अध्यक्षता करते हुए संयुक्त महामंत्री एसके शाही ने इसके लिए पार्टी के वरीय नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जयमंगल सिंह को प्रभारी बनने से धनबाद व कोडरमा में पार्टी और सशक्त व मजबूत होगी। मौके पर सतीश रजक,उत्तम गोस्वामी, जसवंत सिंह,निरंजन कालिंदी,नारायण बाउरी,नुनूलाल पासवान,उमेश रवानी,राज आनन्द,रामचन्द्र यादव,मिथिलेश कुमार, भूषण महतो,राजेश कालिंदी,शाहिद इकबाल,अनिल महतो,बीरेंद्र महतो आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें