Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादComplaint with Railway Minister for fake sign of RPF constable

आरपीएफ कांस्टेबल के फर्जी साइन की रेल मंत्री से शिकायत

धनबाद आरपीएफ के एक कांस्टेबल का फर्जी साइन कर न्यायालय में जमा करने का मामला सामने आया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 22 Sep 2020 03:33 AM
share Share

धनबाद आरपीएफ के एक कांस्टेबल का फर्जी साइन कर न्यायालय में जमा करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत असीम सामंतो ने ट्वीट के माध्यम से रेल मंत्री, आरपीएफ के आईजी और धनबाद रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट से की है। शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि 23 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे गुरपा-पहाड़पुर के बीच आईबीएच में नार्थ साइड डाउन लाइन से करीब 100 मीटर की दूरी पर चार बोरी गेहूं लावारिश हालत में जब्त की गई थी। जब्ती सूची के आधार पर कोडरमा आरपीएफ पोस्ट ने मामला दर्ज कर गया कोर्ट में जब्ती सूची को जमा किया था। असीम सामंतो ने कांस्टेबल एसके कुमावत का दूसरे साइन का नमूने को भी ट्वीट करते हुए बताया है कि यह जब्ती सूची से भिन्न है। आरोप है कि घपला-घोटाला छिपाने के लिए यह साइन किया गया है। बताते चलें कि गेहूं जब्ती मामले में 28 फरवरी को सीनियर कमांडेंट ने कई कांस्टेबलों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें