बेलगड़िया के दौरे पर आज आ रही उच्चस्तरीय कमेटी
धनबाद में एक चार सदस्यीय कमेटी बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण करेगी। यह कमेटी पूर्व में लिए गए निर्णयों के अनुसार काम की प्रगति की रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को सौंपी जाएगी। कमेटी 28...

धनबाद, विशेष संवाददाता दिल्ली से चार सदस्यीय कमेटी बेलगड़िया के दौरे पर सोमवार को पहुंच रही है। टीम बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण करेगी एवं पूर्व में लिए गए निर्णयों के अनुसार कितने काम हुए, इन सभी विषयों पर रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को सौंपी जाएगी। मालूम हो कि झरिया पुनर्वास से संबंधित संशोधित योजना स्वीकृति के इंतजार में कैबिनेट के पास है। इस वजह से कमेटी का दौरा महत्वपूर्ण है। कमेटी 28 एवं 29 अप्रैल तक धनबाद में रहेगी। बीसीसीएल एवं जेआरडीए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी।
कमेटी में मिलिंद रामटेक (आईएएस) निदेशक एमएसएमई, वीएस अरबिंद, निदेशक एमएसडीई, राजेश्वरी एसएम, ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं कोयला मंत्रालय के निदेशक बीके ठाकुर शामिल हैं। अंदरखाने आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमएसएमई, एमएसडीई आदि के अधिकारियों को कमेटी में शामिल किए जाने का मतलब सुक्ष्म एवं लघु उद्योग आदि के माध्यम से स्वरोजगार आदि की संभावनाओं आदि को जोड़कर देखा जा रहा है। दूसरी तरफ कमेटी की नजर इस बात पर भी होगी कि नागरिक सुविधाओं से संबंधित जो जो योजनाएं बनी थी उनपर कितना काम हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।