कोयला कर्मियों के पीएफ पर मिलेगा 7.6% ब्याज
धनबाद में कोयला कर्मियों के पीएफ पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। यह निर्णय सीएमपीएफओ बोर्ड की बैठक में लिया गया। पेंशन फंड के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा हुई, लेकिन किसी मुद्दे पर...
धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला कर्मियों के पीएफ पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पिछले वित्तीय वर्ष भी इसी दर से पीएफ पर ब्याज दिया गया था। शुक्रवार को हैदराबाद में सीएमपीएफओ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में इसपर सहमति बनी। वित्त मंत्रालय की स्वीकृति के बाद ब्याज दर की राशि पीएफ फंड में जुड़ेगी। कोयला सचिव विक्रमदेव दत्त की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई।
बैठक में पेंशन फंड के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा हुई। हालांकि किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी। कई अहम सुझाव आए हैं। पेंशन में बदलाव की मांग की गई। अगली बैठक में पीएफआरडी (पेंशन फंड रेगुलेटरी अथॉरिटी) की मौजूदगी में बैठक होगी।
पेंशन फंड को सृदृढ़ करने के लिए कोल इंडिया से प्रतिटन 20 से 25 रुपए तक सेस देने का सुझाव भी आया। पेंशन फंड को लेकर गठित कमेटी पर भी चर्चा हुई। अंदरखाने मिली सूचना के अनुसार कोयला सचिव ने कोल इंडिया चेयरमैन से कहा कि कोल इंडिया पेंशन फंड को लेकर ठोस निर्णय के साथ बोर्ड की अगली बैठक में आए। इधर एटक के रमेंद्र कुमार ने कहा कि पेंशन में बदलाव पर जोर दिया गया। पेंशन वृद्धि की मांग भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।