एएमपी कोलियरी में विरोध-प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा
बरोरा में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के तहत मंगलवार को मजदूरों ने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में एएमपी कोलियरी में विरोध-प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा की। ये सभी मांगें बीसीसीएल के सभी कोलियरी में चरणबद्ध...
बरोरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले मंगलवार को मजदूरों ने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में जारी चरणबद्ध आंदोलन के तहत एएमपी कोलियरी में विरोध-प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा की। मालूम हो कि उपरोक्त मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ द्वारा बीसीसीएल के सभी कोलियरी में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। इस संबंध में बीसीसीएल के सीएमडी को भी इनके द्वारा पत्र दिया गया है। इसी चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज एएमपी कोलियरी में विरोध-प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा की गई। नुक्कड़ सभा में संजय सिंह, सुधीर राय, अशोक भुइयां, दिनेश यादव, विकास यादव, मंसूर आलम, तपन पांडे, समीर आलम, विकास यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।