कोयला कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2.20% की वृद्धि
धनबाद में कोयला कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2.20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। दिसंबर-2024 से फरवरी-2025 तक यह भत्ता 20.1 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा। एटक के लखन लाल महतो ने कहा कि महंगाई भत्ता और...
धनबाद, विशेष संवाददाता। कोयला कर्मियों के महंगाई भत्ते में पिछली तिमाही के मुकाबले 2.20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। दिसंबर-2024 से फरवरी-2025 तक कोयला कर्मियों को 20.1 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। एटक के लखन लाल महतो ने कहा कि 2.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। न्यूनतम 255 रुपए व अधिकतम तीन हजार रुपए की पिछली तिमाही से बढ़ोतरी होगी। हालांकि महतो ने कहा कि इससे ज्यादा महंगाई भत्ता बढ़ना चाहिए। महंगाई दर का लेखा-जोखा करने वाले फॉर्मूले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने संशोधन की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।