घनुडीह में कांग्रेसी नेता प्रीतम प्रसाद के साथ मारपीट व छिनतई
घनुडीह ओपी क्षेत्र में कोयला तस्करों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में कांग्रेस नेता प्रीतम प्रसाद को कोयला चोरी के आरोपियों ने घेरकर पीटा। घटना के समय वह झरिया बाजार से बेलगढ़िया लौट रहे थे। आरोपियों...
अलकडीहा, प्रतिनिधि। घनुडीह ओपी क्षेत्र में कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ाते जा रहा है। कई की संख्या में कोयला चोर इस धंधे में शामिल है। कोयला चोरी को लेकर आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही है। आम लोग भी इससे वंचित नहीं है। बेलगढ़िया निवासी व कांग्रेसी नेता प्रीतम प्रसाद को घनुडीह में घेर कर अपराधियों ने पिटाई कर दी।। वह गुरुवार की रात करीब आठ बजे अपनी कार से झरिया बाजार से बेलगढ़िया आवास जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी रोकने को कहा। इसके बाद गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी। पिटाई से सिर फट गया है। बीच बचाव करने आए पूर्व पार्षद प्रतिनिधि के साथ भी मारपीट की गई है। प्रीतम प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत घनुडीह ओपी में दी है। उन्होंने छोटू मंडल, इस्को मंडल, बंटी झा, जैकी साव व अन्य पर घेर कर मारपीट करने, कनपटी में पिस्टल सटाने तथा ₹30 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।