कोयले की लूट की छूट, वसूली की तस्वीर छपने पर जांच
धनबाद की कोलियरियों और ट्रांस्पोर्टिंग स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में कोयले की लूट मची है। स्थानीय थानों की मिलीभगत से हर दिन चोरी का कोयला बाहर...
धनबाद मुख्य संवाददाता
धनबाद की कोलियरियों और ट्रांस्पोर्टिंग स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में कोयले की लूट मची है। स्थानीय थानों की मिलीभगत से हर दिन चोरी का कोयला बाहर निकल रहा है। ट्रांस्पोर्टिंग स्थल से कोयला चोरी कर साइकिल और बाइकों से जीटी रोड के आसपास के कोयला भट्ठा और डिपो में गिराया जा रहा है। पुलिस वाले सड़क पर गाड़ी लगा कर खुलेआम साइकिल वालों से वसूली कर रहे हैं। जब वसूली की तस्वीर अखबार में छपती है, तब पुलिस के वरीय अधिकारी जांच की बात कहते हैं। लेकिन कोलियरियों, ट्रांसपोर्टिंग स्थल और डिपो-भट्ठा के आसपास की लूट-खसोट की कोई जांच नहीं होती।
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने सभी थाना प्रभारियों को हाल ही में कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का सख्त आदेश दिया था। इसके बावजूद जिले में हर ओर कोयला चोरी बदस्तूर जारी है। साइकिल और बाइकों से कोयला को डिपो और भट्ठों में जमा किया जा रहा है और रात को फर्जी कागजात के आधार पर ट्रकों से कोयले को यूपी-बिहार भेज दिया जा रहा है। अनूप माजी उर्फ लाला के धंधे पर पाबंदी लगने के बाद धनबाद जिले के खदानों से निकलने वाला कोयला इन दिनों बंगाल भी भेजा जा रहा है। हर जगह सेटिंग का डंका बुलंद है। पुलिस और धंधेबाजों की गठजोड़ पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं। लाला का एक दिन में नौ ट्रक पकड़वाने वाले एसएसपी को भी पुलिस अफसर अंधेरे में रख रहे हैं।
यहां रात के अंधेरे में होता है काला धंधा
कुसुंडा, गोधर, गोंदूडीह और ईस्ट बंसुरिया इलाकों में रात गहराते ही कोयला चोरी का खेल शुरू हो जाता है। कोलियरियों से हाइवा में पावर प्लांटों के लिए लोड होकर निकलने वाले कोयले को धंधेबाज अपनी सुविधा अनुसार जहां-तहां गिरा लेते हैं। वहां से हर दिन साइकिल और बाइकों पर लाद कर कोयले को जीटी रोड के भट्ठों और कोयला डिपो में भेजा जाता है। ये साइकिल बैंक मोड़, धनबाद और सरायढेला थाना के आसपास से गुजरते हैं। रेंगूनी क्षेत्र से भी भूली और बरवाअड्डा थाना क्षेत्रों से रात के अंधेरे में साइकिल से कोयला ढोया जा रहा है।
राजगंज काको एरिया व निरसा में सक्रिय हैं धंधेबाज
तेतुलमारी और मोदीडीह क्षेत्र की कोलियरियों से चोरी का कोयला साइकिल और बाइकों से राजगंज के काको एरिया तक पहुंचता है। सत्ता पक्ष के एक नेता और पुलिस की गठजोड़ से धंधा फलफूल रहा है। आए दिन इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच रही है। इधर मुगमा में भी दो से तीन भट्ठा मालिक चोरी का कोयला गिरवा रहे हैं। निरसा में राजापुर, कापसरा, हड़ियाजाम और चापापुर में कई जगहों पर कोयला चोरी हो रही है। चापापुर में तो अवैध खनन कर कोयला निकालने की शिकायतें आए दिन आते रहती हैं। इन स्थानों पर समय-समय पर पुलिस छापेमारी करती है लेकिन बड़ी मछलियों पर अंकुश नहीं लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।