Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCoal Production Decline Due to Rain and Sliding Inspection at Kanakani Colliery Project

कनकनी परियोजना का डीपी ने किया निरीक्षण, उत्पादन में प्रगति को लेकर दिया निर्देश

लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोय

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 11 Nov 2024 01:18 AM
share Share

लोयाबाद, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी परियोजना के बी पैच में बारीश तथा सलाइडिंग की वजह से उत्पादन कार्य में आई गिरावट की प्रगति के लिए रविवार को कोयला भवन डीपी संजय सिंह ने निरीक्षण कर आउटसोर्सिंग अधिकारियों के साथ उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीपी श्री सिंह अपनी टीम के साथ कनकनी परियोजना पहुंचे, जहां हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक अंजय सिंह ने बी पैच क्षेत्र में कोयला उत्पादन करने में हो रही कई परेशानियों जैसे पानी जमाव, सलाईडिंग का होना, उत्पादन कार्य क्षेत्र विस्तार में कठिनाईयों समेत कई अन्य के बारें में डीपी को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कोलियरी अधिकारीयों से परियोजना की प्रगति का जायजा लिया और उत्पादन में वृद्धि के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना की गुणवत्ता और सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बारिश पिछले 50 वर्ष की अपेक्षा इस बार सबसे अधिक होने के कारण सिजुआ एरिया समेत कई एरिया का कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है, जो 10-15 दिनों में उक्त सभी एरिया का कोयला उत्पादन प्रगति करेगा, वहीं कनकनी बी पैच में उत्पादन कार्य सुचारू रूप से चलेगा, उसमें जो भी दिक्कत है, उसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा। मौके पर डीटी संजय कुमार सिंह, सिजुआ जीएम सुधारक प्रसाद, सिनियर एरिया मैनेजर अशुतोष कुमार, कोलियरी प्रबंधन नारायण प्रसाद, मैनेजर नीतिश कुमार, इंजिनियर गौरव कुमार, कंपनी जीएम अंजय सिंह, सिनियर सर्वेयर प्रत्योष मेहता, सतीश कुमार, मुन्ना जैसवारा, अमरनाथ पासी, मनोज गोस्वामी, हीरा कुमार बिन्द, कंपनी साईड इंचार्ज हरिहर चौहान समेत अन्य बीसीसीएल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें