महेशपुर कोयले के स्टॉक की जांच करने पहुंची टीम
बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघ

बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरियों में कोयला का उत्पादन व डिस्पैच को लेकर कोल स्टॉक मेजरमेंट टीम ने अपनी गतिविधि प्रारंभ कर दी है। इसे लेकर मंगलवार को गोविंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी में कोल स्टॉक मैनेजमेंट टीम पहुंच कर स्टॉक का मिलान व निरीक्षण शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल स्टॉक मेजरमेंट के लिए महेशपुर कोलियरी में ईसीएल व एसईसीएल के कोयला अधिकारी पहुंचे हैं। इस क्रम में मंगलवार को टीम में शामिल अधिकारियों ने महेशपुर कोल डंप पहुंच कर डंप में स्टॉक कोयला की नापी ली। इससे पूर्व महेशपुर खदान में एक सादे समारोह में कोलियरी प्रबंधन द्वारा मजदूरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि मजदूरों की कड़ी मेहनत व लगन से पिछले वित्तीय वर्ष दिए गए 40 हजार टन उत्पादन के लक्ष्य के करीब है। उक्त कोलियरी में दो एसडीएल मशीन व यूडीएम से कोयले का उत्पादन कर लक्ष्य के 85 प्रतिशत तक हम पहुंच गए हैं। आगामी वर्ष में कोलियरी को दो एसडीएल व एक यूडीएम मशीन मिलने वाली है। जिससे उत्पादन कार्य में वृद्धि होना निश्चित है। मौके पर कोलियरी पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा, एसीएम अरविंद कुमार, अभियंता विकास कुमार, सर्वेयर सोमनाथ घोष, मनोहर कुमार, अर्जुन सिंह, रमेश विश्वकर्मा, सुनील हाड़ी, शेख मन्नान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।