कोयला अफसरों को मिलेगा मोबाइल फोन
धनबाद में कोल इंडिया बोर्ड ने कोयला अफसरों को मोबाइल फोन देने की मंजूरी दी है। कुछ ट्रेड यूनियनों ने कोल इंडिया के निदेशक को पत्र लिखकर कोयला कर्मियों के लिए भी फोन की मांग की है। हालांकि, आधिकारिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 2 Nov 2024 01:40 AM
Share
धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला अफसरों मोबाइल फोन मिलेगा। सूत्रों का कहना है कि कोल इंडिया बोर्ड से इसकी मंजूरी दे दी गई है। कुछ ट्रेड यूनियनों ने मामले को लेकर कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक को पत्र लिख कोयला कर्मियों के लिए भी फोन की मांग की है। हालांकि अब तक कोल इंडिया ने अफसरों को मोबाइल सेट दिए जाने को लेकर आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया है। मालूम हो कि कोयला अफसरों को कंपनी की ओर से नि:शुल्क मोबाइल फोन संबंधी मांग काफी पहले की है। उक्त मुद्दे को सीएमओएआई की तरफ से कई बार विभिन्न बैठकों में उठाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।