Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal Minister to Launch Three Key Projects of BCCL Online This Week

भोजूडीह वाशरी सहित तीन योजनाओं का कोयला मंत्री करेंगे उद्घाटन

बीसीसीएल की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी इस सप्ताह ऑनलाइन करेंगे। योजनाओं में भोजूडीह वाशरी, दुग्दा में 20 मेगावाट का सोलर प्लांट और मुख्यालय कोयला भवन में इंट्रीगेटेड...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 10 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
भोजूडीह वाशरी सहित तीन योजनाओं का कोयला मंत्री करेंगे उद्घाटन

धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का इसी सप्ताह कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। दो-एक दिनों में तिथि तय हो जाएगी। बीसीसीएल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी संभावना है कि 12 फरवरी को कोयला मंत्री उद्घाटन करेंगे। जिन योजनाओं का उद्घाटन होना है उनमें भोजूडीह वाशरी, दुग्दा में 20 मेगावाट के सोलर प्लांट और मुख्यालय कोयला भवन में इंट्रीगेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर शामिल हैं। कोयला मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीएल सूत्रों ने बताया कि सोमवार की शाम तक तिथि तय कर ली जाएगी। कोयला मंत्री की उपलब्ध के अनुसार समय निर्धारित किया जाएगा। तीनों योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को उद्घाटन की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

कौन-कौन-सी योजनाएं शामिल

भोजूडीह वाशरी : 2.5 मिलियन टन क्षमता की भोजूडीह वाशरी के शुरू होने से बीसीसीएल की वाश कोल क्षमता बढ़ेगी। यह स्टील सेक्टर के लिए भी महत्वपूर्ण है। कोयले को वॉश करने से गुणवत्ता बढ़ जाती है और स्टील सेक्टर के लिए कोकिंग कोल की महत्ता बढ़ जाती है। वॉश कोल क्षमता बढ़ने से बीसीसीएल की आमदनी में भी वृद्धि होगी।

दुग्दा सोलर प्लांट : दुग्दा में 70 एकड़ भूमि पर सवा सौ करोड़ रुपए की लागत से 20 मेगावाट का सोलर प्लांट बीसीसीएल की ओर से स्थापित किया गया है। उक्त सोलर प्लांट का कोयला मंत्री उद्घाटन करेंगे। कोल इंडिया के विभन्न प्रोजेक्ट में सोलर प्लांट अहम है। सोलर पावर ग्रीन एनर्जी है और प्रदूषणरहित बिजली मिलेगी। 25 साल के एग्रीमेंट के साथ सोलर प्लांट की मेंटेनेंस करार के साथ स्थापना की गई है।

इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में इंट्रीगेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का भी उद्घाटन कोयला मंत्री करेंगे। उक्त कमांड कंट्रोल सेंटर से बीसीसीएल के सभी एरिया की गतिविधियों पर लाइव नजर रखी जाएगी। साइडिंग, वे-ब्रिज, प्रोजेक्ट से लेकर हर तरह की गतिविधयों की मॉनिटरिंग कोयला भवन में बैठक कर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें