कोयला मंत्री ने पांच आश्रितों को दिया नियुक्ति पत्र
केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने बीसीसीएल में अनुकंपा के आधार पर 5 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। जनवरी 2025 में 100 नियोजन दिए जाने हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 442 लाभार्थियों को नियोजन दिया...
धनबाद/रांची केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को बीसीसीएल में अनुकंपा के आधार पर पांच लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। रांची में आयोजित कार्यक्रम में सभी को नियुक्ति दी गई। बीसीसीएल की ओर से जनवरी 2025 में 100 नियोजन दिये जाने हैं। गुरुवार को इसकी शुरुआत हुई।
बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष अब तक 442 लाभार्थियों को नियोजन दिया गया है। इसके लिए शिविर लगाकर बड़ी संख्या में नियोजन देने की शुरुआत की गयी है। कंपनी ने अक्तूबर माह में अनुकंपा नियोजन शिविर 1.0 लगाकर 50 को नियोजन दिया गया। दिसंबर माह में नियोजन शिविर 2.0 में 117 लाभार्थियों को नियोजन पत्र सौंपे गये। वर्ष 2025 के प्रथम माह में ही 100 लोगों को नियोजन दिया जा रहा है।
बीसीसीएल ने हाल ही में एससी-एसटी और ओबीसी के लिए विशेष अभियान में 77 जूनियर ओवरमैन के पदों पर भी भर्ती की है। चिकित्सकों और नर्सों के पदों को भी भरा गया है। वर्ष 2024-25 के अंत तक बीसीसीएल द्वारा 600 से अधिक लोगों को नियोजन दे दिया जएगा।
मौके पर कंपनी के निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह एवं निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) शंकर नागाचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोयला मंत्री ने सीसीएल, सीएमपीडीआईएल, बीसीसीएल और ईसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्ष बैठक भी की।
इन्हें मिला नियुक्ति पत्र
1. अनामिका कुमारी, पूर्वी झरिया क्षेत्र
2. ज्योति कुमारी, कतरास क्षेत्र
3. नीरज कुमार सिंह, कतरास क्षेत्र
4. श्री प्रदीप कुमार महतो, पुटकी बलिहारी क्षेत्र
5. अखिलेश कुमार साव, लोदना क्षेत्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।