Coal Mining Task Force Meeting to Combat Illegal Mining in Putki कोयला चोरी रोकथाम पर टास्क फोर्स की बैठक, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal Mining Task Force Meeting to Combat Illegal Mining in Putki

कोयला चोरी रोकथाम पर टास्क फोर्स की बैठक

पुटकी बलिहारी क्षेत्र के गेस्ट हाउस में बीसीसीएल की कोयला खदानों में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पुटकी के सीओ विकास आनंद ने की, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 6 March 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
कोयला चोरी रोकथाम पर टास्क फोर्स की बैठक

पुटकी, प्रतिनिधि । पुटकी बलिहारी क्षेत्र के गेस्ट हाउस में  बीसीसीएल की कोयला खदानों में अवैध खनन, परिवहन व भंडाराण की रोकथाम को लेकर  खनन टास्क फोर्स  की बैठक  हुई। अध्यक्षता  पुटकी के सीओ विकास आनंद ने  की। कोयला के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए पीबी, वेस्टर्न झरिया एरिया मुनिडीह, कुसुंडा, सिजुआ एरिया के अधिकारी के सीआईएसएफ व कई थानों   की पुलिस मौजूद थी। मौके पर सीओ विकास आनंद ने बताया कि बीसीसीएल, सीआईएसएफ व पुलिस के बीच सामंजस स्थापित कर अवैध कोयला भंडारण, परिवहन  रोक पर चर्चा की गई। बैठक में जीएम पीबी एरिया जेएस माहपात्रा, कुसुंडा एरिया के एजीएम हफीजुल कुरैशी,  एजीएम दीपक कुमार, पुटकी थाना  प्रभारी वकार हुसैन, पुलिस अंचल इंस्पेक्टर जेपी महतो, धीरज मिश्रा, पीकू प्रसाद, पवन कुमार, परमेश्वर चौधरी, सीआईसीएफ के इंस्पेक्टर एनके चौबे, सुबल रिकयासन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।