अपराधियों ने अस्पताल के गेट की चोरी किया
सिजुआ में मंगलवार रात अज्ञात अपराधियों ने केशलपुर कोलियरी अस्पताल के लोहे के मुख्य गेट को काटकर चुरा लिया। बुधवार सुबह कर्मचारियों ने चोरी की सूचना प्रबंधन को दी। इससे पहले अपराधी मशीन के पार्ट्स और...
सिजुआ। प्रतिनिधि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी अस्पताल के लोहे की मुख्य गेट को मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने काटकर गायब कर दिया। बुधवार की सुबह जब कोलियरी के कर्मी ड्यूटी पर गए तब जानकारी मिली। कर्मियों ने चोरी होने की तत्काल सूचना प्रबंधन को दिया। कर्मियों ने बताया अपराधियों के द्वारा अस्पताल के गेट को भी नहीं छोड़ा है। पहले मशीन के कीमती पार्ट्स व पाइप व पोल की चोरी किया करते थे। इन अपराधियों का जब कर्मियों द्वारा विरोध किया जाता है तो उनके साथ मारपीट की जाती है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ी हुई है कि आये दिनों कोयला, डीजल व लोहा का चोरी कर लिया जाता है। कर्मियों ने कतरास एरिया व कोलियरी प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करने की मांग किया है। कहा कि अगर प्रबंधन शीघ्र सुरक्षा की व्यवस्था नहीं करती है तो कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के एजेंट मोहन मुरारी ने कहा कि लोहे की गेट चोरी होने की सूचना मिली है। इस दिशा में पुलिस से शिकायत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।