कोल इंडिया लिथियम और कोबाल्ट का खनन करेगी
कोल इंडिया बहुत जल्द लिथियम और कोबाल्ट का खनन शुरू करने जा रही है। यह योजना भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रदर्शित की गई थी, जिसका उद्घाटन कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया। ऊर्जा सुरक्षा और...
धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया बहुत जल्द लिथियम और कोबाल्ट जैसे क्रिटिकल मिनरल का खनन शुरू करेगी। दिल्ली प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लिथियम और कोबाल्ट खनन संबंधी योजना पर एक प्रदर्शनी कोल इंडिया की ओर से कोल इंडिया स्टॉल में लगाया गया है। स्टॉल का उद्घाटन कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया।
कोल इंडिया की ओर से आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऊर्जा सुरक्षा, नवीन खनन और टिकाऊ प्रथाओं में भारत की प्रगति पर जोर दिया गया है। लिथियम और कोबाल्ट के ब्लॉक भारत और विदेश में भी अधिगृहित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कोल इंडिया पवेलियन ने रॉयल बंगाल टाइगर से प्रेरित नए लॉन्च किए गए गोल्डन जुबली लोगो और शुभंकर अंगारा को भी प्रदर्शित किया। लोगो भारत के ऊर्जा क्षेत्र की रीढ़ के रूप में सीआईएल की भूमिका को रेखांकित करता है, जो नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है, जबकि शुभंकर भारत के कोयला खनिकों की ताकत और लचीलेपन का प्रतिनिधित्व करता है।
मंडप के एक महत्वपूर्ण हिस्से में कोयला मंत्रालय की कोयला गैसीकरण पहल पर भी प्रकाश डाला गया। संकेत दिया गया है कि रोजगार सृजित होने, आर्थिक विकास को गति देने और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की बात कही गई है। स्वच्छ कोयले के रूप में कोयला गैसीकरण की क्षमता में बढ़ते विश्वास का भी संकेत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।