Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India to Play Key Role in India s Development by 2047 Says Minister

विकसित भारत बनाने में कोल इंडिया का रोल अहम होगा: कोयला मंत्री

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के अनुसार, भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा। कोल इंडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 4 Nov 2024 02:16 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा, तब भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना है। विकसित और शक्तिशाली भारत बनाने में कोल इंडिया का रोल अहम होने वाला है। यह बात कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कोलकाता में कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस समारोह में कही।

कोयला कर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में कोल इंडिया का अहम योगदान है। कोयला के बिना जिंदगी नहीं है। घंटे भर बिजली नहीं रहने से क्या होता है, यह सब जानते हैं। खेती-बारी, इंडस्ट्री सब कोयला पर निर्भर है। अब देश में बिजली संकट नहीं है। इसका 80 प्रतिशत श्रेय कोल इंडिया को जाता है।

कोयला मंत्री ने अपने संबोधन में कोल इंडिया को कोयला का आयात कम करने के लिए घरेलू उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अलावा कार्बन फुटप्रिंट कम करने तथा कोयला कर्मियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर भी जोर दिया। कोयला मंत्री बोले कि ठेका मजदूरों की कोल सेक्टर में अहम भूमिका है। कोल इंडिया ठेका मजदूरों के कल्याण पर भी विचार करे। कोल इंडिया की कई योजनाओं की मंत्री ने सराहना भी की। कहा कि कोयला आयात को कम करना और घरेलू उत्पादन बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है। रिन्युबल इनर्जी और क्रिटिकल मिनरल में भी कोल इंडिया काम करेगी। समारोह को कोयला सचिव एवं कोल इंडिया चेयरमैन ने भी संबोधित किया। मौके पर माइन क्लोजर पोर्टल का भी उद्घाटन किया गया।

कोल इंडिया चेयरमैन ने कहा

- वित्तीय वर्ष 2026-27 तक एक बिलियन टन कोयला उत्पादन करेगी कोल इंडिया

- तीन साल में तीन हजार मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करेंगे, वर्तमान में 135 मेगावाट की कमिशनिंग

- वर्तमान में 96% कोयला उत्पादन ओपेनकास्ट से, भूमिगत उत्पादन बढ़ाएंगे, चालू वर्ष में 34 मिलियन टन लक्ष्य

- कॉमर्शियल माइनिंग को देखते हुए कोल इंडिया ने कल्चरल चेंज की योजना बनाई है

......................................

बीसीसीएल को विशेष कॉरपोरेट पुरस्कार

- कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस पर बीसीसीएल को मिले सात पुरस्कार

- कॉरपोरेट स्तर पर दो पुरस्कार तथा व्यक्तिगत श्रेणी में पांच पुरस्कार

कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस पर कोलकाता में आयोजित समारोह में वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली अनुषंगी कंपनियों को कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने पुरस्कृत किया। बीसीसीएल को कॉरपोरेट स्तर पर दो तथा व्यक्तिगत श्रेणी में कुल पांच पुरस्कार प्राप्त हुए। कॉरपोरेट पुरस्कार बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने ग्रहण किया। उन्होंने टीम बीसीसीएल के साथ ही सभी व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल हर क्षेत्र में निरंतर सुधार और बेहतर प्रदर्शन की ओर अग्रसर है।

घाटे से उबरने और पहली पर मूल कंपनी कोल इंडिया को 44.43 करोड़ रुपए लाभांश देने के लिए बीसीसीएल को विशेष कॉपरपोरेट पुरस्कार प्रदान किया गया। सीएमडी को कोयला मंत्री ने पुरस्कार दिया। वहीं गुणवत्ता जागरुकता में दूसरा पुरस्कार मिला। पहला पुरस्कार ईसीएल को दिया गया। कई श्रेणियों मसलन सेफ्टी, पर्यावरण, स्वच्छता आदि के क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों को कॉरपोरेट पुरस्कार दिया गया।

इन्हें व्यक्तिगत पुरस्कार मिला

- महिला ऑपरेटर (एचईएमएम के अलावा): साबित्री देवी, फीडर ब्रेकर ऑपरेटर, ब्लॉक-टू क्षेत्र

- श्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंध: पीयूष किशोर, महाप्रबंधक, बरोरा क्षेत्र

- सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष: पार्थाशीष राम, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), मुख्यालय

- सतर्कता उत्कृष्टता पुरस्कार: प्रवीण कुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन/ सतर्कता), मुख्यालय

- व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार: तुषार सिंह, महाप्रबंधक, (ई एंड टी), मुख्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें