Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India to Conduct Consumer Feedback Meeting on March 1st

कोल कंज्यूमर से फीड बैक लेगी कोल इंडिया

कोल इंडिया 1 मार्च को मुख्यालय में कंज्यूमर मीट का आयोजन करेगी। इसमें कोल ग्राहकों से फीडबैक लिया जाएगा ताकि कोयला आपूर्ति और गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। पावर और नन पावर सेक्टर की बैठकें अलग-अलग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 12 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
कोल कंज्यूमर से फीड बैक लेगी कोल इंडिया

धनबाद, विशेष संवाददाता । कोयला ग्राहकों से कोल इंडिया फीडबैक लेगी। इसके लिए एक मार्च को कोल इंडिया मुख्यालय में कंज्यूमर मीट का आयोजन किया गया है। ग्राहकों एवं उपभोक्ताओं के फीड बैक के आधार पर कंपनी कोयला आपूर्ति,गुणवत्ता सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा की जाएगी एवं आवश्यकतानुसार सुधार किया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र के कोयला कंज्यूमर मीट एक मार्च को कोल इंडिया मुख्यालय कोल भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित ऑडिटोरियम में होना है। पावर सेक्टर एवं नन पावर सेक्टर की बैठक अलग अलग होगी। पावर सेक्टर के कंज्यूमर के साथ बैठक दिन के 11 बजे से एक बजे तक एवं नन पावर सेक्टर के कंज्यूमर की बैठक अपराह्न दो बजे से चार बजे तक होगी। कोयला कंज्यूमर के लिए यह एक अवसर है जहां वे अपने मुद्दे उठा सकते हैं। कोल इंडिया ने नोटिस जारी कोल कंज्यूमर से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उक्त कार्यक्रम से जुडें और अपना फीडबैक दें। पिदले वित्तीय वर्ष में किस सेक्अर को कोल इंडिया से कितने कोयले की आपूर्ति हुई वह नीचे दिए आंकड़े में है। सबसे ज्यादा कोयला पावर सेक्अर को आपूर्ति की गई है। कुल कोयला डिस्पैच 753.50 मिलियन टन में पावर सेक्टर को 619.14 मिलियन टन कोयला की आपूर्ति की गई थी।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में किस सेक्टर को कितना कोयला

सेथ्टर आपूर्ति (मिलियन टन)

पावर 619.14

सीपीपी 51.88

स्टील 3.27

सीमेंट 4.21

स्पॉज आयरन 9.58

अन्य 65.42

कुल 753.50

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें