क्रिटिकल मिनरल के लिए कोल इंडिया व आईआरईएल में एमओयू
धनबाद में कोल इंडिया और आईआरईएल के बीच क्रिटिकल मिनरल के खनन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते का उद्देश्य भारत और विदेशों में क्रिटिकल मिनरल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है, जिसमें...
धनबाद। क्रिटिकल मिनरल (खनिज) के खनन के लिए कोल इंडिया व आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। कोल इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार समझौते का उद्देश्य भारत और विदेशों में क्रिटिकल मिनरल के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसमें दुर्लभ मृदा तत्व (आरईई) और समुद्र तट रेत खनिजों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समझौते पर देबाशीष नंदा, निदेशक (बीडी), शारदा भूषण मोहंती, सीएमडी (आई/सी) और निदेशक (वित्त) की उपस्थिति में डॉ सीएस सिंह, जीएम (बीडी)-सीएम एंड आईसी, कोल इंडिया और रवि प्रकाश झा, जीएम (तकनीकी-एचआरडी) आईआरईएल ने हस्ताक्षर किए। मौके पर कोल इंडिया और आईआरईएल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि कोल इंडिया ने कोयले से इतर क्रिटिकल मिनरल के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा दिया है। कोल इंडिया देश और विदेश में क्रिटिकल मिनरल के कोल ब्लॉक लेने के लिए प्रयासरत है। कोल इंडिया के विविधकरण योजना में क्रिटिकल मिनरल की माइनिंग की भी योजना शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।