Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India s Nanha Sa Dil Project Provides Free Heart Surgeries for Children

कोल इंडिया का प्रोजेक्ट 'नन्हा सा दिल' धनबाद के बच्चों के लिए वरदान

धनबाद में कोल इंडिया का 'नन्हा सा दिल' प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक हृदय रोग सर्जरी करवा चुका है। 15 हजार बच्चों की जांच की गई, जिसमें 149 को इकोकार्डियोग्राम के लिए चुना गया। 36 बच्चों की मुफ्त सर्जरी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 30 Nov 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया का प्रोजेक्ट 'नन्हा सा दिल' के तहत सफलतापूर्वक हृदय रोग सर्जरी करा चुके बच्चों से बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता एवं निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया ने मुलाकात की। उक्त प्रोजेक्ट को संचालित करनेवाली संस्था श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट पदाधिकारी रविकिरण श्रीपदा एवं सौम्या जंध्याला अपनी टीम के साथ बीसीसीएल सीएमडी से शुक्रवार को मिली।

इस परियोजना से अब तक धनबाद जिले में 15 हजार बच्चों की जांच की गई, जिनमें से 149 बच्चों को अगले स्तर के इकोकार्डियोग्राम के लिए चुना गया। जिले के 36 बच्चों की मुफ्त सर्जरी की गई है और इसके अतिरिक्त आनेवाले कुछ महीनों में 24 अन्य बच्चों की सर्जरी होगी। नन्हा सा दिल परियोजना का उद्देश्य जन्मजात हृदय रोग (कॉनजेनिटल हार्ट डिजीज) से पीड़ित बच्चों के लिए मुफ्त सर्जरी और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करनी हैं। इस परियोजना के अंतर्गत आधुनिक तकनीक जैसे स्मार्ट स्टेथोस्कोप का उपयोग कर स्क्रीनिंग की जा रही है।

मौके पर सीएमडी ने परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि नन्हा सा दिल न केवल बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारे समाज में एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक भी है। बीसीसीएल हमेशा सामुदायिक कल्याण के प्रतिबद्ध रहा है। इस पहल में अपनी पूरी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। प्रोजेक्ट को और विस्तार किया जाएगा।

मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि यह परियोजना झारखंड के चार जिलों धनबाद, रांची, हजारीबाग और गिरिडीह में संचालित की जा रही है। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता बढ़ाने और उनके बेहतर भविष्य के लिए नई संभावनाएं खोलने का काम कर रही है। इस पहल से न केवल बच्चों को मुफ्त सर्जरी और उपचार का लाभ मिलेगा, बल्कि स्थानीय डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इससे पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में दक्षता बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें