Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India Promotes SC ST MSME Entrepreneurs with Vendor Development Program

एससी-एसटी एमएसएमई उद्यमियों को तरजीह देगी कोल इंडिया

धनबाद। विशेष संवाददाया अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के एमएसएमई उद्यमियों को कोल इंडिया प्रमोट

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 11 Dec 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

धनबाद। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के एमएसएमई उद्यमियों को कोल इंडिया प्रमोट करेगी। कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियां एससी/एसटी उद्यमियों से खरीद में तरजीह देगी। कोल इंडिया की ओर से मुख्यालय कोलकाता में आयोजित विक्रेता विकास कार्यक्रम में इस बात का संकेत प्रबंधन की ओर से दिया गया। कोल इंडिया कॉर्पोरेट कार्यालय में एनएसएसएचओ, कोलकाता के सहयोग से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमियों के लिए विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोल इंडिया चेयरमेन पी एम प्रसाद, मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी और एनएसएसएचओ, कोलकाता की प्रभारी मृगांका सरकार उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हमारे चेयरमेन पीएम प्रसाद ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एमएसई के लिए सार्वजनिक खरीद नीति के लाभों और वस्तुओं के लिए कोल इंडिया के खरीद मैनुअल और सेवाओं के लिए अनुबंध प्रबंधन मैनुअल में उल्लिखित प्रासंगिक प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान करके एससी/एसटी उद्यमियों के स्वामित्व वाले सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) को सशक्त बनाना है। एमएम डिवीजन और एनएसएसएचओ, कोलकाता द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से एससी और एसटी एमएसई के लिए दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं और लाभों पर प्रकाश डाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें