Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India Management Meeting Key Discussions on Coal Officers Welfare and System Improvements

कोयला अफसरों के बच्चों को ट्यूशन और हॉस्टल शुल्क सहित कई मुद्दों पर वार्ता

धनबाद में कोल इंडिया प्रबंधन एवं सीएमओएआई की बैठक हुई, जिसमें कोयला अधिकारियों की विभिन्न मांगों पर सकारात्मक वार्ता हुई। बैठक में विशेष लिव, ट्यूशन शुल्क, वेतन विसंगति, और ऑनलाइन सीएमपीएफ प्रणाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 25 Dec 2024 02:39 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया प्रबंधन एवं सीएमओएआई एपेक्स की बैठक में कोयला अधिकारियों को कई मुद्दे पर वार्ता हुई। सीएमओएआई की ओर से कोयला अधिकारियों को बैठक पर दी गई जानकारी के अनुसार वार्ता सकारात्मक रही। प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि विभिन्न मांगों की समीक्षा कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद भी मौजूद थे।

जिन मुद्दों पर वार्ता हुई, उनमें स्पेशल लिव का विस्तार, कोयला अफसरों के बच्चों को ट्यूशन और हॉस्टल शुल्क, ई-1 सबोर्डिनेट अफसरों का ई-2 में उन्नयन, वेतन विसंगति को दूर करना, कोलफील्ड अलाउंस, फ्यूल अलाउंस, घर बनाने के लिए राशि में वृद्धि, सीपीआरएमएस-ई के तहत वार्षिक उपचार भत्ते में वृद्धि सहित विभिन्न बिंदुओं पर पर चर्चा हुई।

ऑनलाइन सीएमपीएफ पोर्टल में त्रुटियां से संबंधित मुद्दे भी बैठक में उठा। ऑनलाइन सीएमपीएफ प्रणाली में आने वाली समस्याओं और त्रुटियों को हल करने के लिए सीएमपीएफ अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कोल इंडिया पहल करेगी। यह जानकारी सीएमओएआई एपेक्स के महासचिव डी साहू ने दी। बैठक में विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक में सीएमओएआई के कई पदाधिकारी डी एन सिंह, सर्वेश सिंह,संजय के आर सिंह, एसके तिवारी, अजीत मिश्रा, ए के पांडे, विक्रांत गुप्ता, अजीत यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें