ड्रेस कोड कमेटी की बैठक में राशि को लेकर विवाद
धनबाद में कोल इंडिया की ड्रेस कोड समिति की बैठक बिना सहमति के समाप्त हो गई। जूते-मोजे के लिए 12,500 की राशि एडवांस में देने का प्रस्ताव था, लेकिन प्रबंधन ने इसे घटाकर 10,500 कर दिया। यूनियन नेताओं ने...

धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में गुरुवार को ड्रेस कोड कमेटी की बैठक बिना सहमति के समाप्त हुई। ड्रेस के लिए राशि तय करने को लेकर जिच की स्थिति बनी रही। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब मामले को प्रबंधन एवं यूनियनों के वरिष्ठ नेताओं के बीच विचार कर निपटारा किया जाएगा।
पहली बैठक में ड्रेस के साथ जूता-मोजा आदि की मांग भी यूनियन नेताओं की ओर से कोयला कर्मियों के लिए किया गया था। यूनियन नेताओं की मानें तो इसके लिए 12,500 की राशि एडवांस में देने की बात हुई थी। कुछ दिन बाद पहली बैठक से संबंधित जारी मिनट्स में 10,500 की राशि देने का उल्लेख था। यूनियनों ने इसका विरोध किया। गुरुवार की बैठक में प्रबंधन की ओर से एक हजार रुपए बढ़ाकर 11,500 करने की बात कही गई। यूनियनों ने स्वीकार नहीं किया और बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।