कोल इंडिया डीपी से मिला इनमोसा प्रतिनिधिमंडल
धनबाद में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन से इनमोसा का प्रतिनिधिमंडल मिला। इनमोसा के कुश कुमार ने उनका स्वागत किया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जैसे सुरक्षा समितियों में भागीदारी और माइनिंग...
धनबाद बीसीसीएल पहुंचे कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन से इनमोसा का प्रतिनिधिमंडल मिला। इनमोसा के कुश कुमार के नेतृत्व में निदेशक कार्मिक का स्वागत किया गया। उनसे कई मुद्दों पर चर्चा की। सुरक्षा समितियों में इनमोसा की भागीदारी, कैडर स्कीम में संशोधन, माइनिंग सुपरवाइजर के पदनाम बदलने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से एमडीओ मोड से संचालित खदानों में नियंत्रण पदाधिकारी की रूपरेखा स्पष्ट करने आदि विषयों पर वार्ता हुई । बताया गया कि निदेशक कार्मिक ने सभी मुद्दों पर कोल इंडिया स्तरीय वार्ता करने की बात कही। बैठक में एमपी चौहान, अजीत सिंह, विजय यादव, अशोक कनौजिया, यशवंत कुमार सिंह, जयनंदन पासवान, अरविंद कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।