रिकॉर्ड वृद्धि के बावजूद बोनस का बजट दो हजार करोड़ के आसपास
कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड बोनस देने की घोषणा की है। हालांकि, सेवानिवृत्ति के कारण बोनस के बजट में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। 2.17 लाख कोयला कर्मियों को लगभग 20,343,750,000 रुपए का...
धनबाद, विशेष संवाददाता। कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड बोनस देने की घोषणा की है। इसके बावजूद बोनस के बजट में बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं होता है। औसतन दो हजार करोड रुपए बोनस भुगतान किया जाता है। इसकी वजह कोयला कर्मियों की सेवानिवृत्ति है। बोनस में जितनी वृद्धि होती है, इसकी भरपाई सेवानिवृत्ति से हो जाती है, इसीलिए बोनस के बजट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं पड़ता है। मामले पर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि थोड़ा-बहुत अंतर स्वाभाविक है। वैसे कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में हर साल 15 से 17 हजार कर्मी सेवानिवृत्त होते हैं। यानी 15 से 17 हजार कर्मियों को बोनस नहीं देना पड़ता है। इससे जो रकम बचती है, उससे ज्यादा बोनस में वृद्धि नहीं होती है।
कोल इंडिया के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 2023-24 में कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के कुल 2.17 लाख कोयला कर्मियों (नन एग्जीक्यूटिव) को बोनस भुगतान किया जाएगा, जिसपर 20,343,750,000 रकम खर्च होगी। वैसे वास्तविक भुगतान इससे भी कुछ कम रकम की होगी। कारण बोनस भुगतान की कुछ शर्तें भी हैं जो इस प्रकार है। जो कोयला कर्मी उसी वित्तीय वर्ष में नौकरी से बर्खास्त, फ्रॉड के मामले, चोरी, दुर्व्यवहार आदि के दोषी हैं तो उन्हें बोनस का भुगतान नहीं किया जाएगा। कम से कम 30 दिन की हाजिरी अनिवार्य है।
1.8.2024 को किस कंपनी में कितने कोयलाकर्मी
ईसीएल 47,962
बीसीसीएल 33,276
सीसीएल 33,851
डब्ल्यूसीएल 32,615
एसईसीएल 38,741
एमसीएल 21,205
एनसीएल 13,568
एनईसी 573
सीएमपीडीआईएल 2753
कोल इंडिया (मुख्यालय) 640
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।