कोल इंडिया के ठेका मजदूरों को मिलेगा 8.33 फीसदी बोनस
कोल इंडिया ने ठेका मजदूरों के लिए 8.33 प्रतिशत बोनस भुगतान का निर्णय लिया है। लगभग 95 हजार ठेका मजदूरों में से 40 हजार झारखंड में हैं। बोनस का भुगतान दीपावली से पहले किया जाएगा। बीएमएस सभी ठेका...
धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने ठेका मजदूरों के बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव) भुगतान संबंधी पत्र जारी कर दिया है। शुक्रवार को हुई कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में बोनस भुगतान पर निर्णय लिया गया। शनिवार को इससे संबंधित पत्र सभी अनुषंगी कंपनियों को जारी कर दिया गया। बोनस एक्ट के अनुसार 8.33 प्रतिशत बोनस भुगतान किया जाएगा।
एटक के लखन लाल महतो ने बताया कि मोटे तौर पर समझिए कि बोनस के रूप में ठेका मजदूरों को एक माह का अतिरिक्त वेतन मिलेगा। मालूम हो कि कोल इंडिया एवं विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में लगभग 95 हजार हजार ऑन रिकॉर्ड ठेका मजदूर हैं। इनमें लगभग 40 हजार के करीब झारखंड में हैं। ट्रेड यूनियन के नेताओं ने बताया कि बोनस भुगतान हर साल होता है, इसलिए भुगतान में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता की कोई परेशानी नहीं होगी।
कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में छमाही एकाउंट का भी निष्पादन किया गया। सूत्रों ने बताया कि मानसून के कारण मुनाफे पर थोड़ा असर पड़ा है। पिछले दो महीने में कोल इंडिया के ओवरऑल कोल डिस्पैच में थोड़ी कमी दर्ज की गई है।
सभी ठेका मजदूरों के बोनस के लिए लड़ेंगे : घुरडे
माइनिंग से जुड़े ठेका मजदूरों को ही बोनस भुगतान का निर्णय लिया गया है। मामले पर बीएमएस के जेबीसीसीआई सदस्य सुघीर घुरडे बयान जारी कर कहा है कि ठेका मजूदरों को 8.33% (एक अतिरिक्त पेमेंट) बोनस के रूप मे दिये जाने को मान्यता दी गई। इस दीपावली के पुर्व भुगतान करने का सुनिश्चित हुआ है। बीएमएस ने कोल उद्योग के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी कामगारों को बोनस दिए जाने की मांग रखी थी किंतु प्रबंधन ने कोयला उत्पादन मे कार्यरत ठेका मजदूरों को बोनस दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की। भविष्य में सभी ठेका कामगारों को भी बोनस दिलाने के लिए बीएमएस आंदोलन करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।