सवा लाख करोड़ की लागत से 821 एमटी होगा कोयला उत्पादन
धनबाद में कोल इंडिया ने बताया है कि अगले 5 से 7 वर्षों में कोयला उत्पादन दोगुना हो जाएगा। 56 नई परियोजनाओं पर 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट अगले साल और कुछ 2030 तक...

धनबाद, मुकेश सिंह कोल इंडिया का कोयला उत्पादन अगले पांच से सात साल के अंदर दोगुना हो जाएगा। विभिन्न कोयला कंपनियों में 56 ऐसी नई कोयला परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिन पर सवा लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कुछ प्रोजेक्ट दो साल, कुछ तीन साल तो कुछ पांच से छह साल में पूरा होना है। इस सूची में बीसीसीएल की तीन परियोजनाएं ब्लॉक ई-ओसीपी, नॉर्थ साउथ तिसरा विस्तारीकरण प्रोजेक्ट एवं मुनीडीह 15 सीम है। रिपोर्ट के अनुसार मुनीडीह 15 सीम अगले साल से चालू हो जाएगा। वहीं ब्लॉक ई ओसीपी एवं नॉर्थ साउथ तिसरा विस्तारीकरण प्रोजेक्ट 2030 तक पूरा होने की संभावना है।
इन 56 परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति पर कोल इंडिया की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 56 परियोजनाओं के लिए स्वीकृति पूंजी 125500.84 करोड़ रुपए है। अब तक 35 हजार 688 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने से कोल इंडिया की उत्पादन क्षमता में 821.53 मिलियन टन की अतिरिक्त वृद्धि होगी।
बीसीसीएल की जिन तीन परियोजनाओं का नाम सूची में है उन, पर 11192.67 करोड़ खर्च किया जाना है। इसमें मुनीडीह 15 सीम जिसकी लागत 1230 करोड़ है, वह 2026 में पूरा हो जाएगा। इससे बीसीसीएल के उत्पादन में 2.5 मिलियन टन की वृद्धि होगी। वहीं ब्लॉक ई ओसीपी की लागत 5850.82 करोड़ है। इससे 15 मिलियन टन अतिरिक्त कोयला उत्पादन होगा। उक्त प्रोजेक्ट को 2030 तक पूरा होने की संभावना है। इसी तरह नॉर्थ-साउथ तिसरा विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के लिए भी 4011.85 करोड़ की योजना है। इससे बीसीसीएल के उत्पादन में 8.5 मिलियन टन की वृद्धि होगी।
रिपोर्ट के अनुसार सभी 56 परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है। कुछ परियोजनाओं में भूमि संबंधी विवाद, कुछ में फॉरेस्ट क्लीयरेंस आदि के कारण विलंब हुआ है। इस सूची में उन्हीं परियोजनाओं को शामिल किया गया है, जिनकी अनुमानित लागत 500 करोड़ रुपए से अधिक एवं जिनकी कोयला उत्पादन क्षमता दो मिलियन टन या इससे अधिक है। मामले पर आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि उक्त परियोजनाओं के माध्यम से कोल इंडिया अपनी कोयला उत्पादन क्षमता को अगले पांच से सात वर्ष के अंदर दोगुना करने की तैयारी में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।