सात माह में चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य का 48% कोयला उत्पादन
कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अक्तूबर तक 48% कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया। कुल 838 मिलियन टन के लक्ष्य में, 403.8 मिलियन टन उत्पादन किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में कुछ...
धनबाद, विशेष संवाददाता वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अक्तूबर तक यानी सात महीने में कोल इंडिया चालू वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य का 48% कोयले का उत्पादन करने में सफल रही है। पांच महीने में लक्ष्य का 52% कोयला उत्पादन करना होगा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के कोल इंडिया का कुल 838 मिलियन टन का लक्ष्य निर्धारित है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य 780 एमटी के विरुद्ध 773 एमटी कोयले का उत्पादन करने में सफलता मिली थी। अप्रैल 2024 से अक्तूबर 2024 तक कोल इंडिया ने 2.5% वृद्धि के साथ 403.8 एमटी उत्पादन किया है। मानसून के महीनों में कोल इंडिया का उत्पादन प्रभावित होता है। जानकारी के अनुसार कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयां ईसीएल, सीसीएल, एनसीएल, एमसीएल के उत्पादन में 8% से 11% की बढ़ोतरी हुई है। बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 5.5% से लेकर 11.1% की गिरावट हुई है। हालांकि जानकार बताते हैं कि कोल इंडिया लक्ष्य हासिल करने में सफल होगी। लक्ष्य का आधे से ज्यादा कोयला उत्पादन इन्हीं पांच महीने में होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।