चालू वित्त वर्ष दिसंबर कोल कंपनियों ने 13341 को दी नौकरी
धनबाद में कोल कंपनियों ने दिसंबर 2024 तक 13341 नौकरियों का वितरण किया है। कोल इंडिया और एनएलसीआईएल में कुल 13341 लोगों को नौकरी मिली। 2023-24 में देश में कोयला उत्पादन में 11.71% की वृद्धि हुई है।...
धनबाद। विशेष संवाददाता दिसंबर 2024 तक मिशन मोड भर्ती के तहत कोल कंपनियों ने 13341 को नौकरी दी है। कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में 9384 एवं एनएलसीआईएल में 3957 को नौकरी मिली। यह खुलासा चालू वित्तीय वर्ष की समीक्षात्मक रिपोर्ट में की गई है।
कैलेंडर वर्ष 2024 (2 दिसंबर, 2024 तक) के दौरान एनआरएस ई-नीलामी के तहत एक किश्त (सातवीं) आयोजित की गई, जिसमें कुल प्रस्तावित मात्रा 34.65 मिलियन टन के मुकाबले 17.84 मिलियन टन कोयला बुक किया गया था। पारदर्शी तरीके से कोयला (कोयला) के दोहन और आवंटन की योजना (शक्ति) नीति भी कारगर रही। माइन क्लोजर पोर्टल और राष्ट्रीय कोयला खदान सुरक्षा रिपोर्ट पोर्टल की शुरूआत को भी अहम बताया गया है।
रिपोर्ट में कोयला उत्पादन,आपूर्ति एवं पावर प्लांटों में मुकम्मल स्टॉक की जानकारी भी दी गई है। वर्ष 2023-24 में देश में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन हुआ है। वर्ष 2023-24 में अखिल भारतीय कोयला उत्पादन लगभग 11.71% की वृद्धि के साथ वर्ष 2022-23 में 893.191 मिलियन टन की तुलना में 997.826 मिलियन टन था। कैलेंडर वर्ष 2024 (जनवरी 2024 से 15 दिसंबर, 2024 तक) के दौरान, देश ने लगभग 988.32 मिलियन टन (अनंतिम) कोयले का उत्पादन किया है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान लगभग 918.02 मिलियन टन (अनंतिम) कोयले का उत्पादन हुआ था, जिसमें लगभग 7.66% की वृद्धि हुई थी।
कैलेंडर वर्ष 2024 (15 दिसंबर, 2024 तक) के दौरान, देश ने लगभग 6.47% की वृद्धि के साथ पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान लगभग 904.61 मिलियन टन (अनंतिम) कोयले की तुलना में लगभग 963.11 मिलियन टन (अनंतिम) कोयले की आपूर्ति की है।
कैलेंडर वर्ष 2024 (15 दिसंबर, 2024 तक) के दौरान, पावर सेक्टर को कोयले की आपूर्ति 792.958 मिलियन टन (अनंतिम) थी, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 755.029 मीट्रिक टन (अनंतिम) कोयले की तुलना में 5.02% की वृद्धि हुई थी।
कैलेंडर वर्ष 2024 (15 दिसंबर, 2024 तक) के दौरान, गैर-विनियमित क्षेत्र (एनआरएस) को कोयले की आपूर्ति 171.236 मिलियन टन (अनंतिम) थी, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 149.573 मिलियन टन (अनंतिम) की तुलना में 14.48%. की वृद्धि हुई थी।
'आत्मनिर्भर भारत' के तहत उठाए गए परिवर्तनकारी उपायों के साथ, घरेलू कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन 2030 तक 140 मिलियन टन तक पहुंचने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल घरेलू कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन 66.821 मिलियन टन (एमटी) है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू कच्चे कोकिंग कोयला उत्पादन लक्ष्य 77 मिलियन टन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।