कोरोना को लेकर ट्रेन में हर घंटे पर होगी सफाई
कोरोना वायरस के संभावित आक्रमण को देखते हुए रेलवे में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने हर एक घंटे के अंतराल में ट्रेनों में विशेष सफाई के निर्देश दिए...
कोरोना वायरस के संभावित आक्रमण को देखते हुए रेलवे में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने हर एक घंटे के अंतराल में ट्रेनों में विशेष सफाई के निर्देश दिए हैं। रेलवे बोर्ड के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (पर्यावरण) शिवेंद्र मोहन ने देश के सभी जोन के जीएम को पत्र लिख कर साफ-सफाई के निर्धारित मापदंड को अपने-अपने जोन में लागू कराने का निर्देश दिया है।
आदेश के मुताबिक ट्रेन की बोगियों में जहां-जहां यात्री संपर्क में आते हैं उन जगहों की नियमित अंतराल पर सफाई करनी है। बोगियों के प्रवेश द्वार के हैंडल, शौचालय और बाहर के नल, कोच से जुड़े हैंडल व स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार के हैंडल की नियमित सफाई करनी है। बोर्ड के आदेश पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों को इसे गंभीरता लागू कराने का निर्देश दिया है। धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों में गुरुवार से ही इन निर्देशों को प्रभावी कर दिया गया है। हालांकि यात्रियों से निरंतर संपर्क में रहने वाले ट्रेन के टीटीई, रिजर्वेशन क्लर्क और बुकिंग क्लर्क के लिए रेलवे बोर्ड ने कोई आदेश या निर्देश अभी तक जारी नहीं किए हैं। इससे रेलकर्मियों के साथ-साथ यात्री भी सशंकित हैं।
एक दिन पूर्व ही रेलवे अस्पताल में 17 बेड वाले एक वार्ड को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है। साथ ही रेलवे परिसर में पोस्टर आदि लगा कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। मंडल रेल अस्पताल के कर्मचारियों के लिए 10 सेट प्रोटेक्ट कीट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर 9771426502 जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।