Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsClash Between Tata Security Guards and Villagers Over Land Dispute in Jharia

सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों में झड़प, पत्थरबाजी

झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में टाटा के सुरक्षा गार्ड और ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई। ग्रामीणों ने सुरक्षा कर्मियों को लाठियों और पत्थरों से खदेड़ दिया। टाटा का दावा है कि यह जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों में झड़प, पत्थरबाजी

झरिया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा 4 नम्बर संतोषी मंदिर के निकट टाटा के सुरक्षा गार्ड एवम ग्रामीणों के बीच झड़प। आक्रोशित लोगों ने सुरक्षा कर्मियों को लाठी डंडे और पत्थर बाजी कर खदेड़ दिया। बताते हैं कि यहां के कुछ लोग अपने घर के बाहर खाली जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे। जिसको रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड पहुंचे हुए थे। दो सुरक्षा गार्ड्स को ग्रामीणों ने बैठा लिया था इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में गार्ड पहुंच गए और निर्माण कार्य को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। ऐसा देख ग्रामीण उग्र हो गया और लाठी डंडा लेकर सभी को खदेड़ना शुरू कर दिया। महिलाएं काफी आक्रोशित थी। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है सुरक्षा गार्ड्स का कहना था कि यह जमीन टाटा की है। लोग अवैध निर्माण कर रहे थे। रोकने गए थे तो विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि यह टाटा की जमीन नहीं है। टाटा ने अपनी जमीन पर चारदीवारी की है। यह जमीन उनके घर के बाहर परती थी। जिस पर वे लोग शौचालय और बाथरूम रूम बनवा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें