एक दिन की पूर्व सूचना पर दो दिन बंद किया शहर का पानी
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पाइप लाइन मरम्मत के नाम पर सोमवार को एक दिन शहर में जलापूर्ति नहीं करने की घोषणा की...
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पाइप लाइन मरम्मत के नाम पर सोमवार को एक दिन शहर में जलापूर्ति नहीं करने की घोषणा की थी। इस एक दिन की घोषणा कर विभाग ने लगातार दो दिन लोगों के घरों का पानी बंद दिया। रविवार को भी शहर की 11 जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं की गई। इसके कारण प्रभावित क्षेत्रों के लोग अपने घरों में पानी संग्रह नहीं कर सके। इन लोगों को दूसरे दिन सोमवार को पानी के लिए ज्यादा परेशान होना पड़ेगा। सिर्फ आठ जलमीनार से शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति की जा सकी।
बता दें कि निरसा स्थित महताडीह के पास पानी का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसकी मरम्मत की जानी है। इसको लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने सोमवार को जलापूर्ति बंद रखने की घोषणा की थी। लोगों से अपील की गई थी कि वे अपने घरों में पानी जमा कर लें ताकि एक दिन जलापूर्ति बंद रहने से लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। विभाग की इस पूर्व घोषणा पर लोग रविवार को जल संग्रहक करने की तैयारी में थे। उनकी तैयारी बेकार गई। शहर की 19 में 11 जलामीनारों से सोमवार को पानी ही नहीं चला। सिर्फ आठ जलमीनार से पानी की आपूर्ति की जा सकी। रविवार को पानी से वंचित लोगों को सोमवार को भी पूरे दिन पानी नहीं मिलने वाला। सोमवार की रात तक या मंगलवार को पानी चलने की संभावना जताई जा रही है।
इन क्षेत्रों में नहीं नहीं मिला पानी
- पुराना बाजार
- मनईटांड़
- मटकुरिया
- धनसार
- हीरापुर
- चिरागोड़ा
- पुलिस लाइन
- स्टील गेट
- मेमको
- भूली
- पीएमसीएच
यहां हुई आपूर्ति
- गोल्फ ग्राउंड
- वासेपुर
- भूदा
- घोवाटांड़
- गांधी नगर
- पॉलीटेक्निक
- हिल कॉलोनी
- बरमसिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।