Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCity public schools will remain closed till 14

14 तक बंद रहेंगे शहर के पब्लिक स्कूल

राज्य के मुख्य सचिव के स्तर से जारी पत्र के बाद पब्लिक स्कूलों ने विद्यालय बंद करना शुरू कर दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद की प्राचार्य डॉ. सरिता सिन्हा ने कहा कि 19 मार्च को कक्षा छह से नौ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 17 March 2020 03:13 AM
share Share

राज्य के मुख्य सचिव के स्तर से जारी पत्र के बाद पब्लिक स्कूलों ने विद्यालय बंद करना शुरू कर दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद की प्राचार्य डॉ. सरिता सिन्हा ने कहा कि 19 मार्च को कक्षा छह से नौ के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी। अन्य क्लास के छात्रों के लिए स्कूल बंद है। इन छात्रों की परीक्षा के बाद स्कूल बंद कर दिया जाएगा। स्कूल में प्रस्तावित ग्रेजुएशन अवार्ड व अन्य कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

डीएवी धनबाद जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह कोयला नगर के प्राचार्य एके पांडेय ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन होगा। सिर्फ परीक्षाएं ली जाएंगी। बच्चों के लिए 14 अप्रैल तक विद्यालय बंद रहेगा। कार्मेल ने 14 अप्रैल तक के लिए छुट्टी संबंधी मैसेज जारी कर दिया है। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि सीबीएसई परीक्षाएं ली जाएंगी। 14 अप्रैल तक स्कूल बंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें