14 तक बंद रहेंगे शहर के पब्लिक स्कूल
राज्य के मुख्य सचिव के स्तर से जारी पत्र के बाद पब्लिक स्कूलों ने विद्यालय बंद करना शुरू कर दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद की प्राचार्य डॉ. सरिता सिन्हा ने कहा कि 19 मार्च को कक्षा छह से नौ के...
राज्य के मुख्य सचिव के स्तर से जारी पत्र के बाद पब्लिक स्कूलों ने विद्यालय बंद करना शुरू कर दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद की प्राचार्य डॉ. सरिता सिन्हा ने कहा कि 19 मार्च को कक्षा छह से नौ के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी। अन्य क्लास के छात्रों के लिए स्कूल बंद है। इन छात्रों की परीक्षा के बाद स्कूल बंद कर दिया जाएगा। स्कूल में प्रस्तावित ग्रेजुएशन अवार्ड व अन्य कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
डीएवी धनबाद जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह कोयला नगर के प्राचार्य एके पांडेय ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन होगा। सिर्फ परीक्षाएं ली जाएंगी। बच्चों के लिए 14 अप्रैल तक विद्यालय बंद रहेगा। कार्मेल ने 14 अप्रैल तक के लिए छुट्टी संबंधी मैसेज जारी कर दिया है। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि सीबीएसई परीक्षाएं ली जाएंगी। 14 अप्रैल तक स्कूल बंद किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।