पानी के लिए तरसा शहर, आधे शहर में आज सप्लाई संभव
शहरवासियों को लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। बरवा में पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण गुरुवार से शहर का जलापूर्ति बाधित...
शहरवासियों को लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। बरवा में पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण गुरुवार से शहर का जलापूर्ति बाधित है। गुरुवार की देर रात क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का काम पूरा हुआ। इसके बाद मैथन से पानी खोला गया है। सुबह तक मैथन का पानी धनबाद के भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचेगा। यहां पानी को साफ किया जाएगा, उसके बाद शहर की टंकियों को भरकर घरों में आपूर्ति की जा सकेगी। संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार दोपहर से शहर में जलापूर्ति शुरू होगी। 19 में आठ से दास टंकियों तक पानी पहुंचने के आसार हैं। शनिवार से व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।
बता दें कि मैथन से धनबाद आनेवाली मेन पाइपलाइन बरवा के पास क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इस पाइप को बनाने के लिए मैथन से जलापूर्ति बंद करनी पड़ी थी। नतीजा पानी भेलाटांड़ भी नहीं पहुंच पा रहा था। एक बार बंद होने के बाद पानी को मैथन से भेलाटांड़ पहुंचने में चार से छह घंटे का समय लगता है। अधिकारियों के अनुसार सुबह तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आने लगेगा। तब कहीं ट्रीटमेंट के बाद उसकी सप्लाई शुरू होगी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को कम ही इलाकों की टंकियों में पानी पहुंचाया जा सकेगा। जिन टंकियों में पानी पहुंचेगा, वहां जलापूर्ति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।