Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCISF Seizes Illegal Coal-Laden Truck Near Madhuban Station

सीआईएसएफ ने अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ा

बाघमारा के फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन के पास, सीआईएसएफ ने अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया। ट्रक चालक यूपी का निवासी है और वह कागजात नहीं दिखा सका। मधुबन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एएमपी कोलियरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
सीआईएसएफ ने अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ा

बाघमारा, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को सीआईएसएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बंद कोलियरी चानक के समीप एक अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया। बाद में छापामारी दल ने ट्रक व चालक पलकधारी को मधुबन पुलिस के हवाले कर दिया। जब्त ट्रक चालक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फुलारीटांड़ सीआईएसएफ चेक पोस्ट के पास संदेह के आधार पर बल के जवानों ने वाहन को रोक कर चालक से ट्रक में लोड कोयले से जुड़ी जानकारी मांगी। जांच पड़ताल में ट्रक चालक द्वारा मांगे गए कागजात नहीं दिखाए जाने के बाद वाहन को जब्त कर मधुबन पुलिस को सुपूर्द के कर दिया गया। देर शाम बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी पीओ काजल सरकार की लिखित शिकायत पर मधुबन पुलिस ने वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध कांड अंकित कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत के आधार पर कांड अंकित कर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें