सीआईएसएफ ने छापामारी कर 20 टन कोयला किया जब्त
जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि बीसीसीएल के भूलन बरारी क्षेत्र में शुक्रवार को सीआईएसएफ की टीम ने छापामारी कर करीब 20 टन चोरी का कोयला जब्त किया
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 17 May 2025 06:47 AM

जोड़ापोखर। बीसीसीएल के भूलन बरारी क्षेत्र में शुक्रवार को सीआईएसएफ की टीम ने छापामारी कर करीब 20 टन चोरी का कोयला जब्त किया है। जब्त कोयला कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया है। बताते है कि बरारी आउटसोर्सिंग परियोजना से प्रतिदिन जबरन दर्जनों की संख्या में महिला व पुरूष कोयला चोरी कर आस पास के जंगल झाड़ी में जमा करते है। वहां से साईकिल व मोटर साईकिल से उक्त कोयला भट्ठों एवं डीपू में पहुंचाते है। इसकी सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के उप समादेष्टा के निर्देश पर सीआईएसएफ ने छापामारी कर अवैध कोयले को जब्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।