Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCISF Officer Catches Thief Stealing Copper Wires from RR Workshop in Baghmara

ब्लॉक दो वर्कशॉप से वाहन के महंगे पार्ट्स चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया चोर

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 20 Oct 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on

बाघमारा, प्रतिनिधि। ब्लॉक दो क्षेत्र के आरआर वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर ने वर्कशॉप के अंदर खड़े हॉलपेक वाहन के महंगे पार्ट्स की चोरी करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। इस मामले में बाघमारा पुलिस ने बीसीसीएल के सुरक्षा प्रहरी अरूण कुमार की लिखित शिकायत पर पकड़े गए आरोपी इम्तियाज अंसारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को दिए गए लिखित शिकायत में अरूण कुमार ने बताया कि आरआर वर्कशॉप में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ द्वारा शनिवार दोपहर सूचना दी गयी कि हॉलपैक से कॉपर वायर चोरी करते एक व्यक्ति को पकड़ा गया। सूचना पाकर जब मौके पर पहुंचा तो पाया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास वाहन से काटा गया कॉपर वायर व हेक्सा ब्लेड मिला। बाद में पूछताछ के दौरान वर्कशॉप के बाउंड्री के बाहर खड़ी उसकी बाईक मिला। जिसके डिक्की में हेक्सा ब्लेड व अन्य समान पाया गया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका नाम इम्तियाज अंसारी है और वह कतरास छाताबाद का रहने वाला है। गाड़ी से कॉपर वायर चोरी करने वर्कशॉप के अंदर घुसा था। बता दें कि इन दिनों वर्कशॉप में लागतार चोरी की घटना घट रही है। कुछ दिन पूर्व ही 7 नया टायर स्टोर से चोरी चली गई थी। इसके पूर्व दो महंगे इम्पलर की भी चोरी हुई थी। वैसे कई मामलों में पुलिस को सूचना तक नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें