Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCISF and Police Shut Down Illegal Coal Mining in Tetulmari

तेतुलमारी में अवैध खदान के मुंहाने को बंद कराया

सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 15 Dec 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on
तेतुलमारी में अवैध खदान के मुंहाने को बंद कराया

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी कोलियरी स्थित पांडेडीह के समीप के चल रहे अवैध खदान के मुंहाने को शनिवार को सीआईएसएफ, तेतुलमारी पुलिस व कोलियरी प्रबंधन ने संयुक्त रूप से भराई करवाया। बीसीसीएल प्रबंधन को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा अवैध रूप से बंद खदान के मुंहाने को खोलकर कोयले की निकासी कर रहे हैं। शनिवार को उक्त मुंहानों को ओबीआर डालकर उसे बंद कर दिया। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व धंधेबाजों ने उक्त बंद खदान के मुंहाने को खोलकर अवैध रूप से कोयले की कटाई शुरू कर दी है। इस अवैध कारोबार में स्थानीय लोगों के अलावे अन्य जगहों के लोग शामिल है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही तत्काल कारवाई करते हुए मुंहाने की भराई करवाया। मौके पर तेतुलमारी कोलियरी के एजेंट पंकज कुमार, मैनेजर संतोष चौधरी, स‌अनि हेमंत मिंज सहित सिजुआ सीआइ‌एस‌एफ के बल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें