Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCID will throw out Rajiv Rai in the Ganja case

गांजा प्रकरण में राजीव राय से राज उगलवाएगी सीआईडी

निरसा गांजा प्रकरण में झारखंड-बंगाल के कोयला तस्करों और पुलिस अधिकारी को घेरने के लिए सीआईडी जेल भेजे गए आरोपियों के बयान को कानून का चोला पहनाने की तैयारी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 15 June 2020 09:20 PM
share Share

निरसा गांजा प्रकरण में झारखंड-बंगाल के कोयला तस्करों और पुलिस अधिकारी को घेरने के लिए सीआईडी जेल भेजे गए आरोपियों के बयान को कानून का चोला पहनाने की तैयारी में है। इस मामले में एक दिन पहले जेल भेजे गए बंगाल के कोयला तस्कर राजीव राय ने सीआईडी के समक्ष कई राज उगले हैं। उसके बयान को कानूनी जामा पहनाने के लिए सीआईडी उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में है। सोमवार को सीआईडी ने न्यायालय के बॉक्स में अर्जी डालकर राजीव राय की पांच दिनों की रिमांड मांगी है। इस अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हो सकती है।

निरसा जीटी रोड पर देवियाना मोड़ के पास 25 अगस्त 2019 को गांजा लदी टवेरा को प्लांट कर पुलिस ने निर्दोष ईसीएलकर्मी चिरंजीत घोष को जेल भेजा था। चिरंजीत को जेल भेजना धनबाद पुलिस के गले की फांस बन गयी। सीआईडी की तफ्तीश के साथ कोयला तस्कर और पुलिस अफसरों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि कतरास के नीरज तिवारी, तेतुलमारी के सुनील पासी और रवि ठाकुर से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने साजिश में शामिल कई लोगों की सूची तैयार की है। बयान में आए नाम को तकनीकी साक्ष्य की कसौटी पर कसा जा रहा है। मोबाइल नंबरों के लोकेशन और सीडीआर से कोयला तस्कर और पुलिस अफसर की सांठगांठ की गांठ खोलने की तैयारी है। सीआईडी एडीजी अनिल पालटा खुद इस केस की कमान संभाले हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें